चोरी करनेवाले गिरोह के सात पकड़ाये
लखैपुर बाजार में स्थित एक दुकान में 14 मई की देर रात चोरी करने, 29 अप्रैल को प्लस टू हाइस्कूल लखैपुर व छह मई की देर रात मुसैला गांव में स्थित एक दुकान में चोरी करने की घटना का खुलासा कर लिया गया है.
गया. मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित लखैपुर बाजार में स्थित एक दुकान में 14 मई की देर रात चोरी करने, 29 अप्रैल को प्लस टू हाइस्कूल लखैपुर व छह मई की देर रात मुसैला गांव में स्थित एक दुकान में चोरी करने की घटना का खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस टीम ने चोर गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से 10150 रुपये नकद, 11 स्मार्ट मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक इन्वर्टर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने दी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहनपुर थाने के बगहा गांव के रहनेवाले मोहम्मद नफीस अंसारी, पवन यादव व रंजन कुमार और सिन्दुआर गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार के रूप में किया गया है. साथ ही इनके अलावा तीन नाबालिग भी पकड़ाये हैं. बोधगया डीएसपी ने बताया कि गिरोह ने 29 अप्रैल की देर रात प्लस टू हाइस्कूल लखैपुर में एक कमरे का ताला तोड़ कर एक इन्वर्टर, एक बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, छह मई की देर रात चोरों के गिरोह ने मुसैला गांव के रहनेवाले सुमन सौरभ की दुकान में घुस कर 23 हजार रुपये, एक लैपटॉप, एक कैमरा, एक ब्लू टूथ व चार्जर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस मामले में दुकानदार के बयान पर मोहनपुर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 73/24 दर्ज की गयी थी. इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया और छानबीन के दौरान पता चला कि मोहनपुर के बगहा गांव स्थित हंसराज क्लिनिक के पास चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करने कुछ अपराधी एकत्रित होनेवाले हैं. इसी सूचना पर वहां छापेमारी की गयी और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान रंजन कुमार, पवन यादव व मोहम्मद नफीस अंसारी के रूप में की गयी. इनके पास से कई सामान बरामद किये गये. इन तीनों की निशानदेही पर सिन्दुआर गांव में छापेमारी कर नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया और उनके घर से चोरी के कई सामान जब्त किया गया. वहीं, गिरफ्तार नीतीश की निशानदेही पर डुमरी गांव में छापेमारी कर तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों नाबालिगों के घर से दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, एक चार्जर व 4100 रुपये बरामद किया गया. बोधगया डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को प्लस टू हाई स्कूल लखैपुर व मुसैला गांव स्थित दुकान में चोरी की घटनाओं में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 52/24 व कांड संख्या 73/24 में रिमांड पर लिया जायेगा. इस बाबत कोर्ट में आवेदन देने की तैयारी की जा रही है. इस कार्रवाई में मोहनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित उनकी टीम ने बेहतरीन कामकाज किया है. इस बाबत उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है