टिकारी में सात नक्सलग्रस्त मतदान केंद्र, 61 क्रिटिकल बूथ
शुक्रवार को होनेवाले मतदान के लिए राज इंटर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने मतदान से संबंधित व जरूरी कागजात के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अपने-अपने गंतव्य मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए.
टिकारी. शुक्रवार को होनेवाले मतदान के लिए राज इंटर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने मतदान से संबंधित व जरूरी कागजात के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अपने-अपने गंतव्य मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए. मालूम हो कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 357 है. इसमें कोच प्रखंड क्षेत्र में 148 मतदान केंद्र जबकि टिकारी प्रखंड में 209 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. टिकारी क्षेत्र में सात नक्सलग्रस्त मतदान केंद्र, 61 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 46 वल्नरेबल मतदान केंद्र व 148 सामान्य मतदान केंद्र घोषित किये गये हैं. कोंच प्रखंड क्षेत्र में पांच नक्सलग्रस्त मतदान केंद्र, 27 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 19 वल्नरेबल मतदान केंद्र व 121 सामान्य मतदान केंद्र हैं. टिकारी के 105 मतदान केंद्र व कोंच के 74 मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग व सीसीटीवी की सुविधा मुहैया करायी गयी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है. विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार को होने वाली मतदान में क्षेत्र के कुल तीन लाख 19 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं कोंच प्रखंड में 72 हजार 710 पुरुष मतदाता, 66 हजार 542 महिला मतदाता व तीन तृतीय लिंग के मतदाता हैं. 29 मतदान केंद्र टिकारी नगर क्षेत्र में बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों को कुल 34 सेक्टर में बांटा गया है.इ