ट्रेनों में छिनतई करनेवाले गिरोह के सात गिरफ्तार
रेल पुलिस की टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर बुधवार को गया-पटना रेलखंड के अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेनों में लूट, चोरी व छिनतई करनेवाले सात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गया. रेल पुलिस की टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर बुधवार को गया-पटना रेलखंड के अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेनों में लूट, चोरी व छिनतई करनेवाले सात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झारखंड के साहेबगंज थाना क्षेत्र के महाराजपुर टोला के रहनेवाले अमित महतो, सूरज चौधरी, शेख इजमामुल, अभय कुमार,शेख अशफाक व करण मोहली के रूप में की गयी है. इस ड्राइव में छह आरोपितों को गया-जहानबाद रेलखंड स्थित पोल संख्या 653-56 दक्षिण के पास से गिरफ्तार किया गया है.सभी झारखंड से आकर गया में रहकर ट्रेनों में लूट,चोरी व छिनतई कर काम करते थे. बताया जाता है कि सभी के पास से छह मोबाइल फोन, छह ब्लेड के टुकड़े, कैंची सहित अन्य सामान जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि झारखंड के साहेबगंज थाना क्षेत्र के महाराजपुर टोला के रहनेवाले हैं. हमलोग आपस में दोस्त है. फिलहाल गया व जहानाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास रहते हैं. अपराधियों ने बताया कि गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों में रेकी कर लूट, चोरी व छिनतई का काम करते हैं. सभी मोबाइल फोन यात्रियों से चोरी किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर गया-जहानाबाद रेलखंड पर रेल लाइन के किनारे से मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के रहनेवाले आनंद कुमार के रूप में की गयी है. इसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. मोबाइल फोन में कोई सिम नहीं लगा हुआ था. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल करते हुए बताया कि हाॅल्ट व रेलवे फाटक के पास ट्रेन रुकने के बाद डंडा के मारकर मोबाइल छीनने का करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है