सिगरेट की चिंगारी से जली झोंपड़ी, दो युवक झुलसे

Two got burnt due to fire in Baskatwa forest of Rapa police station area. With the help of local villagers and RPF, both were admitted to CHC Fatehpur for treatment.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 7:18 PM

फतेहपुर.

गुरपा थाना क्षेत्र के बसकटवा के जंगल में आग लगने से दो युवक झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों व आरपीएफ के सहयोग से इलाज के लिए दोनों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. घायल युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुवंरटोली के रहनेवाले मोनू व सूरज कुमार के रूप में की गयी है. कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि दोनों युवक आसनसोल-वाराणसी सवारी ट्रेन में जख्मी हालत में इंजन से तीसरे बोगी में सफर कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की नजर दोनों पर पड़ी. पूछताछ में घायलों ने बताया कि बसकटवा के जंगल में एक झोंपड़ी में बैठकर सिगरेट पी रहे थे. सिगरेट की चिनगारी से झोंपड़ी में आग लग गयी. घटना में दोनों युवकों के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर किसी तरह को काबू पाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version