Loading election data...

Bihar Weather : बिहार में गया व शेखपुरा रहा सबसे गर्म, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

बिहार में गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. शनिवार को प्रदेश में सबसे गर्म गया और शेखपुरा रहा है. आने वाले हफ्ते में गया में ऐसी ही भीषण गर्मी की संभावना है. जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

By Anand Shekhar | April 20, 2024 9:33 PM
an image

Bihar Weather : कड़ी धूप, हीट वेब व तपिश से हर लोगों में बेचैनी है. गर्मी के इस मौसम में शनिवार गया व शेखपुरा में सबसे हीट रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दोनों जिलों में अधिकतम तापमान बराबर रहा. अधिकतम तापमान गया व शेखपुरा का 43.0 डिग्री रहा जबकि गया का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री व न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया.

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे सप्ताह में गया का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जतायी गयी है. हीट वेब की भी संभावना है. सबसे अधिक तापमान रहने के साथ चिलचिलाती धूप के बीच लू जैसी हवा के बहने से सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बेशुमार गर्मी से लोग बेचैन रह रहे हैं.

जिन घरों में शादी का समारोह उन्हें हो रही अधिक परेशानी

सबसे अधिक परेशानी इन दिनों उन्हें हो रही है, जिनके घरों में शादी-विवाह का समारोह है. सामान खरीदने से लेकर शादी के विधान(रस्म) व बरात के लिए घरों से निकलना उनकी मजबूरी है. पर तेज गर्म हवा के थपेड़े से लू लगने की आशंका बनी है. इस बीच शीतल पेय, ठंडा, सत्तू, ईख व आमरस के साथ आमझोरे, बेल का सर्बत, आइसक्रीम की भी बिक्री बढ़ गयी है. घरों में अब एसी व कूलर के बिना लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. इलेक्ट्रिक पंखे भी ठंडक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. फ्रीज की भी बिक्री बढ़ गयी है. पोर्टेबल व मूविंग कूलर की बिक्री में भी इजाफा होने लगा है.

Also Read : पटना का पारा 42 के पार, बढ़ी आग लगने की घटनाएं, हाई अलर्ट पर फायर सर्विस

Exit mobile version