सूबे में सबसे हीट रहा गया व शेखपुरा

सूबे में सबसे हीट रहा गया व शेखपुरा

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:27 PM

सूबे में सबसे हीट रहा गया व शेखपुरा गया. कड़ी धूप, हीट वेब व तपिश से हर लोगों में बेचैनी है. गर्मी के मौसम में शनिवार गया व शेखपुरा में सबसे हीट रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दोनों जिलों में अधिकतम तापमान बराबर रहा. अधिकतम तापमान गया और शेखपुरा का 43.0 डिग्री रहा, जबकि गया का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को गया का न्यूनतम तापमान 42.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री व न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह में गया का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी गयी है. हीट वेब की भी संभावना है. सबसे अधिक तापमान रहने के साथ चिलचिलाती धूप के बीच लू जैसी हवा के बहने से सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बेशुमार गर्मी से लोग बेचैन रह रहे हैं. लोगों की परेशानी बढ़ी सबसे अधिक परेशानी इन दिनों उन्हें हो रही है, जिनके घरों में शादी-विवाह का समारोह है. सामान खरीदने से लेकर शादी के विधान(रस्म) व बरात के लिए घरों से निकलना उनकी मजबूरी है. पर तेज गर्म हवा के थपेड़े से लू लगने की आशंका बनी है. इस बीच शीतल पेय, ठंडा, सत्तू, ईख व आमरस के साथ आमझोरे, बेल का सर्बत, आइसक्रीम की भी बिक्री बढ़ गयी है. घरों में अब एसी व कूलर के बिना लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. इलेक्ट्रिक पंखे भी ठंडक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. फ्रीज की भी बिक्री बढ़ गयी है. पोर्टेबल व मूविंग कूलर की बिक्री में भी इजाफा होने लगा है.

Next Article

Exit mobile version