शेरघाटी : बैंक से जुड़े 317 मामलों का हुआ निबटारा

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के दिशा-निर्देश पर शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:27 PM

शेरघाटी. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के दिशा-निर्देश पर शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसीजेएम प्रथम रंजय कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश कल्पना भारती, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सभी बैंकों के पदाधिकारी उपिस्थत रहे. सुनवाई के लिए दो बेंच बनाये गये थे. बेंच नंबर 14 में एसीजेएम प्रथम रंजय कुमार पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार व बेंच नंबर 15 में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश कल्पना भारती व पैनल अधिवक्ता विजय कुमार मौजूद थे. सभी बेंचों पर प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी व कर्मियों ने लोगों के मामलों की सुनवाई करने में तत्परता दिखायी. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 367 मामलों का आन द स्पॉट निबटारा किया गया. इसमें 317 बैंक, टेलीफोन के दो मामले व सुलह आपराधिक व अन्य तरह के 48 मामले शामिल हैं. बैंक के मामलों में कुल की राशि 56 लाख समझौते के रूप में प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version