Gaya News : वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की सुरक्षा के लिए अस्थायी कवच लगाये जायेंगे
Gaya News : 'साफ-सुथरा हो गया' अभियान के तहत शनिवार को वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने किया.
गया. ”साफ-सुथरा हो गया” अभियान के तहत शनिवार को वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने किया. इस दौरान आरडीएफ ( रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल ) के लिए निर्देश दिया कि कचरा को प्रोसेसिंग कर जल्द ही जगह को खाली करें. कचरा प्रसंस्करण की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की गयी, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके. नगर आयुक्त ने सैनिटरी लैंडफिल का निरीक्षण किया. यहां पर बचा हुआ निष्क्रिय अपशिष्ट रखा जा रहा है. सैनिटरी लैंडफिल को बराबर कर व्यवस्थित करने का निर्देश एजेंसी को दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि प्लांट की चहारदीवारी निर्माण ठेकेदार से बात कर पूरा कराएं. अधूरी चहारदीवारी के कारण चोरी की घटना हर दिन यहां हो रही है. प्लांट के संचालन में दिक्कत हो रही है. नगर आयुक्त ने स्वच्छता पदाधिकारी को चहारदीवारी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. तत्काल इंजीनियर अस्थायी कवच लगाएं, ताकि एफएसटीपी का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके. नगर आयुक्त ने कहा कि एसडीएम से समन्वय स्थापित कर यहां पर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित करें.
एनिमल क्रिमिएशन मशीन तक नहीं पहुंची है बिजली
एनिमल क्रिमिएशन मशीन के निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि मशीन लगाने का काम पूरा हो गया है, पर यहां पर बिजली कनेक्शन नहीं पहुंच सका है. यहां तक पहुंचने के लिए रोड की भी व्यवस्था नहीं है. नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि बिजली जल्द पहुंचायी जाये. यहां तक गाड़ी को लाने के लिए एनसीएपी के तहत सड़क निर्माण करायी जाये. सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि एस्टिमेट तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करें. यहां काम जल्द शुरू कराया जा सके. निरीक्षण के उपरांत गया नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वेस्ट प्रोसेसिंग एवं ट्रीटमेंट कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आये. सुरक्षा के साथ इसका संचालन किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है