एक युवक की हालत नाजुक, पुलिस कर रही जांच
डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा-गांधी मोड़ के पास सोमवार की रात धारदार हथियारों से लैस युवकों ने चाउमीन दुकानदार व एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया. इससे चाउमीन दुकानदार की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पटना ले जाने की सूचना है. इधर, डेल्हा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि छोटकी नवादा-गांधी मोड़ के पास आपसी रंजिश में हुई चाकूबाजी में एक युवक की हत्या कर दी गयी है और तीन युवक घायल हो गये हैं. घटना की जानकारी पाते ही डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कोतवाली, सिविल लाइंस व अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार, चाकू लगने से जिस युवक की जान गयी है, उसका नाम रवि कुमार बताया जा रहा है. रवि छोटकी नवादा गांधी मोड़ के पास एक किराये के मकान में चाउमीन की दुकान चलाता था और उसी में रहता भी था. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष ने बताया कि वह खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है