गया न्यूज : इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत टीचर रिक्वायरमेंट डाटा अपडेट नहीं करने का मामला
गया.
गया के आमस, गुरुआ, इमामगंज, खिजरसराय व परैया प्रखंड के बीइओ, लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर व प्रखंड परियोजना प्रबंधक को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत टीचर रिक्वायरमेंट डाटा अपडेट नहीं करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने शोकॉज किया है. इन प्रखंडों के 20 विद्यालयों ने टीचर रिक्वायरमेंट का डाटा को अपडेट नहीं किया है. इस कारण तीन अक्तूबर को आयोजित वीसी में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने इसे विभागीय आदेश की अवहेलना मानते हुए दोषी कर्मी व पदाधिकारी को चिह़्नित करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस पर डीइओ ने संबंधित को 24 घंटे के अंदर डीइओ ऑफिस में अपना-अपना पक्ष रखने को कहा है. वहीं जल्द टीचर रिक्वायरमेंट को शत-प्रतिशत डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है