Shradh: गया में मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ने किया पिंडदान, गाजो पंडा ने कराया फल्गु नदी के जल से कर्मकांड

Shradh: गया में मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को पिंडदान किया. इसके साथ ही उनके द्वारा मोक्षदायनी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड भी किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 6, 2025 9:46 PM

Shradh in Gaya: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग मोक्षभूमि गयाजी पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवार को प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद वे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. इसके साथ ही फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया. स्थानीय गयापाल गाजो पंडा के द्वारा पूरे विधि विधान से पिंडदान कि प्रक्रिया संपन्न कराई गई. गाजो पंडा ने बताया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा अपने पितरों की मोक्ष कामना के साथ पिंडदान कर्मकांड किया गया है. साथ ही उनके द्वारा मोक्षदायनी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड भी किया गया है.

विधि विधान से किया पिंडदान

पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग वर्ष 2012 से 2015 तक मॉरिशस के 5वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. उन्हें नैतिकनल असेंबली द्वारा मॉरिशस का राष्ट्रपति चुना गया था. आज वे सर्वप्रथम सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे, जहां एक निजी होटल में उन्होंने विश्राम किया. इसके बाद पिंडदान को लेकर प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. पूरे विधि विधान से अपने पितरों के मोक्ष के लिए उन्होंने पिंडदान किया.

Also Read: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां उतरें? जानिए तीर्थ संगम तक पहुंचने के सबसे आसान रास्ते

मॉरीशस के मंत्री ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना

मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रीय आधारभूत संरचना मंत्री गोविंद्रनाथ गुनेस पत्नी के साथ सोमवार की शाम को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में तथागत बुद्ध की पूजा-अर्चना कर बोधिवृक्ष को नमन किया व पुष्प अर्पित कर शांति की कामना की. मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें खादा भेंट कर स्वागत किया गया व कॉफी टेबुल बुक भेंट कर सम्मानित किया गया.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 99 देशों से धर्म प्रतिनिधि लेंगे भाग, कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार विराजेंगे बाबा विश्वनाथ

Exit mobile version