Gaya News : होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
Gaya News : एक बार फिर नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स में विरोध होना शुरू हो गया है. टैक्स वृद्धि के विरोध में फिलहाल हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
गया. एक बार फिर नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स में विरोध होना शुरू हो गया है. टैक्स वृद्धि के विरोध में फिलहाल हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान समिति के संयोजक सह पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद, सह संयोजक सह पूर्व पार्षद गोपाल पटवा व सहसंयोजक सह पूर्व पार्षद आनंद कुमार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. तीनों पूर्व पार्षदों ने बताया कि रविवार को हेड मानुपर, दुर्गास्थान, जोड़ा मस्जिद आदि जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. स्टॉल लगाकर लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. रोड वर्गीकरण में काफी भेदभाव किया गया है. यहां का व्यवसायिक टैक्स पहले से डेढ़ से तीन गुना अधिक बढ़ गया है. निगम क्षेत्र में टैक्स वूद्धि इस तरह करा मनमाना व अन्यायपूर्ण रवैया है. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. इसके बाद ही भवन कर की मानमाना वसूली को रोका जा सकता है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात को रखा जायेगा. यहां बात नहीं बनती है, तो न्यायालय का भी शरण लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है