12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: छठ के लिए गया के सिंगरा स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, झारखंडी घाट पर लगा प्रतिबंध

Chhath Puja: छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. जिसको लेकर डीएम ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

Chhath Puja: गया के डीएम डॉ त्यागराजन ने आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान जाने वाली सड़क को समतल किया जाए ताकि किसी भी छठ व्रती को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लटके हुए बिजली के तारों को हर हाल में दुरुस्त किया जाए.

बैरिकेडिंग के दिए निर्देश

डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें. वाहनों के लिए पार्किंग वाले चिह्नित स्थान पर झाड़ियों को साफ कराते हुए समतल करा दें, ताकि अधिक संख्या में वाहन पड़ाव हो सके. सिंगरा स्थान छठ घाट में ही छोटी सी पुलिया के समीप गहरे पानी को देखते हुए उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मजबूती से बैरिकेडिंग करा दें, ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके.

गोताखोर की प्रतिनियुक्ति के निर्देश

डॉ त्यागराजन ने कहा कि सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव से समन्वय स्थापित करते हुए जिन जिन स्थानों पर ड्राॅप गेट लगाया जाना है, वहां ड्राॅप गेट लगवाना सुनिश्चित करायें. गहरे पानी को देखते हुए गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करवाने को कहा है, ताकि कही कोई घटना नहीं हो सके. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का निर्देश सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती को दिया है. घाट पर संबंधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है. निरीक्षण के क्रम में हाई मास्ट लाइट बंद रहने पर उसे मरम्मत करवाने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : स्वच्छता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण, ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों के मानदेय में कटौती का आदेश

झारखंडी घाट पर लगा प्रतिबंध

डीएम ने वन विभाग व नगर निगम को निर्देश दिया कि सिंगरा स्थान को और बेहतर सौंदर्यीकरण करायें, ताकि एक टूरिस्ट प्लेस में डेवलप हो सके. इस दौरान डीएम ने सदर एसडीओ को निर्देश दिया कि झारखंडी घाट निरीक्षण के क्रम में उक्त घाट काफी गहरा है, खतरा की पूरी संभावना हो सकती है, इसी दृष्टिकोण को झारखंडी घाट को प्रतिबंधित घाट घोषित किया गया है. इस मौके पर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के कई अधिकारी व रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें