गया : कोविड-19 को लेकर विदेशों में फंसे देश के लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज 16 से 22 मई के बीच चलेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक इस दौरान कुल 149 विमानों से लोग भारत आयेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 से 22 मई के बीच गया एयरपोर्ट पर कुल छह विमान उतरेंगे. इनमें यूके, रूस, ओमान, कतर, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से विमान बिहारवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट को राज्य के नोडल जोन के तौर पर चयन किया गया है.
बिहार के लोगों को लेकर विदेशों से छह विमान आयेंगे गया
कोविड-19 को लेकर विदेशों में फंसे देश के लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज 16 से 22 मई के बीच चलेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक इस दौरान कुल 149 विमानों से लोग भारत आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement