टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में छह बेड का वातानुकूलित वार्ड तैयार
भीषण लू व गर्म हवाओं के प्रकोप को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां छह बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया है.
टिकारी. भीषण लू व गर्म हवाओं के प्रकोप को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां छह बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया है. लू के शिकार रोगियों के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. इसी क्रम में साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था और रोगियों के लिए दवा के भंडार का भी अवलोकन किया तथा दवा से संबंधित जानकारी ली. इसके बाद एक्स-रे रूम, पैथोलॉजिकल कक्ष, नियमित टीकाकरण के प्रशिक्षण कक्ष, भंडार कक्ष, ओआरएस की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता स्लाइन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. इसके पश्चात हीटवेव से संबंधित कक्ष, जिसमें दो एयर कंडीशन चालू अवस्था में पाये गये व पांच आरक्षित बेड लगे हुए थे. इसके पश्चात जेइ/एइएस कक्ष का निरीक्षण किया तथा इससे जुड़े उपलब्ध दवा के बारे में जानकारी ली. तत्पश्चात अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चार में तीन एंबुलेंस की जांच एंबुलेंस में एयर कंडीशन की उपलब्धता ऑक्सीजन एवं दवा उपलब्धता की भी जांच की. जांच के क्रम में एक एंबुलेंस पूरी तरह से एसी युक्त सुसज्जित था. एसडीओ ने अस्पताल प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए प्रत्येक पंचायत में एक वाहन का प्रबंध किये जाने से संबंधित जानकारी ली, ताकि लू लगने की स्थिति में मरीज को जल्द से जल्द अनुमंडलीय अस्पताल लाया जा सके. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अस्पताल को बेहतर साफ-सफाई बहाल रखने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है