मोहनिया/औरंगाबाद/अतरी. महाकुंभ से लौटने के दौरान सोमवार की देर रात और मंगलवार की अहले सुबह सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में तीन लोग गया के अतरी प्रखंड के पथरौरा गांव के इंद्रजीत सिंह (65 वर्ष), पुत्र राजीव कुमार सिंह (30 वर्ष) व कृष्ण कुमार सिंह (58 वर्ष) हैं. वहीं, तीन अन्य लोगों में दो लोग औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवार गांव निवासी अधिवक्ता राजकुमार सिंह व जम्होर थाना क्षेत्र के बैदाही गांव निवासी ऑटो चालक दीपक कुमार है. इनके साथ रहीं राजकुमार सिंह की साली व झारखंड के डाल्टेनगंज निवासी पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह की भी मौत हो गयी. पहली घटना यूपी के मिर्जापुर क्षेत्र के मांडू बाजार के निकट दो चारपहिया वाहनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर के कारण हुई, जिसमें गया के अतरी प्रखंड के पथरौरा गांव के तीन लोगों की मौत हो गयी व दो घायल हो गये. दूसरी घटना कैमूर जिले में मोहनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार की सुबह मुठानी के समीप हुई, जिसमें राजकुमार सिंह अपने परिवार के साथ ट्रेन से प्रयाग से मोहनिया पहुंचे और वहां से जान-पहचान का ऑटो लेकर औरंगाबाद के लिए निकले. मुठानी गांव के पास ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया, जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घायलों में मृतक राजकुमार सिंह की बेटी अंजनी कुमारी व पत्नी कंचन सिंह हैं. कंचन सिंह की स्थिति बेहद गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है