एसिड छिड़कने से उठा धुआं

एएनएमएमसीएच में मची अफरा-तफरी, बच्चों के परिजन रहे हलकान

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:35 PM

एएनएमएमसीएच में मची अफरा-तफरी, बच्चों के परिजन रहे हलकान गया. एएनएमएमसीएच में एनआइसीयू 20 व पीआइसीयू 15 बेडों का बच्चा वार्ड में चलाया जा रहा है. साेमवार की सुबह 10:30 बजे सफाई कर्मचारी ने वार्ड के अंदर के गलियारे को साफ करने के लिए एसिड का छिड़काव किया. एसिड छिड़काव करते ही वार्ड से लेकर आसपास का पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. इसके साथ ही अस्पताल में लगाये गये फायर सायरन भी बजने लगे. फायर सायरन बजते ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. परिजन अस्पताल के एनआइसीयू व पीआइसीयू में भर्ती अपने बच्चे को लेकर काफी परेशान होने लगे. लोगों ने कहा कि बाहर में धुआं की दुर्गंध से रहना मुश्किल हो रहा है. अंदर बच्चों पर धुएं का क्या असर होगा. यहां पर किसी को बच्चों की चिंता नहीं है. यहां पर तैनात नर्स ने पूछने पर बहुत ही सहजता से कहा कि एसिड से पोछ लगाने से धुआं उत्पन्न हुआ है. अब समाप्त हो जायेगा. इस तरह की लापरवाही भरी जवाब सुन कर परिजन और ही अधिक हल्ला करने लगे. धुएं का असर इतना अधिक हुआ कि बाहर में बने टीकाकरण केंद्र से बच्चे को लेकर परिजन हट गये. इसकी शिकायत लेकर परिजन उपाधीक्षक के पास पहुंच गये. उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान बच्चा वार्ड के इंचार्ज नर्स को बुलाकर इस तरह की घटना को रोकने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version