पंचानपुर बाजार में पुलिस ने की छापेमारी टिकारी. पंचानपुर बाजार स्थित एक गुमटी से एक किलो गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ जब्त किया है. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मिलकर पंचानपुर बाजार में मादक पदार्थ का कारोबार करते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इसी दौरान पंचानपुर थाने की पुलिस ने एक गुमटी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने गुमटी से एक किलोग्राम गांजा, 39 हजार 50 रुपये नकदी और एक सौ से अधिक की संख्या में मादक पदार्थ के सेवन में उपयोग करने वाली सामग्री जब्त की. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को धर दबोचा. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पंचानपुर थाना क्षेत्र के लभरा गांव के उदल पासवान के रूप में हुई है, जबकि भीड़ का फायदा उठाकर एक व्यक्ति भागने में सफल रहा है. भागने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं. इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है. प्रेसवार्ता में पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है