23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों के वेश में जंक्शन पर तैनात रहेंगे जवान, आरपीएफ ने तैयारी की शुरू

श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई.

गया. श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कांवरियों के वेश में कुछ जवानों को गया रेलवे स्टेशन से लेकर छोटे-छोटे दूसरे स्टेशनों, ट्रेनों, फुट ओवरब्रिज व रेलवे फाटकों के पास तैनात किया जायेगा. पिछले साल कांवरियों के वेश में दो लोगों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसी कारण इस साल जवानों की तैनाती कर संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी. इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्ष करेंगे. बैठक में श्रावणी स्पेशल ट्रेन में जवानों की तैनाती करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि रेल प्रशासन श्रावणी मेले को लेकर तैयारी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. मेले में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर तैयारी कर ली गयी है. गया रेलवे स्टेशन सहित आसपास में 150 जवानों की तैनाती की जायेगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि हर गतिविधियों पर ध्यान रख जायेगा. गया, जमालपुर, किऊल व नवादा सहित अन्य रेलखंडों से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी लगाने की बात कहीं गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें