स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेशन पर तैनात होंगे स्पेशल जवान

15 अगस्त को लेकर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को अलर्ट किया गया है. साथ ही केसों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उक्त बातें मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी के दौरान रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मंगलवार को कही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:25 PM

गया. 15 अगस्त को लेकर गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को अलर्ट किया गया है. साथ ही केसों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उक्त बातें मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी के दौरान रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मंगलवार को कही. गोष्ठी में गया के रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षण सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. रेल एसपी ने रेल पुलिस को मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. रेल एसपी द्वारा लंबित कांडों का अधिक से अधिक निष्पादन व अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्पेशल अधिकारी व जवानों की तैनाती करने की जिम्मेदारी दी. रेल एसपी ने बताया कि जुलाई माह में गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का केस समीक्षा की गयी. इस दौरान अलग-अलग कांडों में 146 की गिरफ्तारी, एक कट्टा, चार कारतूस, 1344.490 लीटर विदेशी शराब व 43.300 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा 116 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को लौटाया गया है. पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि हर रेलवे स्टेशन पर सादे लिबास में जवानों की तैनाती की जायेगी. यहीं नहीं, ट्रैकमैन, गैंगमैन के साथ रेलवे ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सीमावर्ती स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही नक्सल गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई और विशेष टीम गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाने पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version