एक सप्ताह के अंदर गांवों में पेयजल की समस्या करें दूर
नगर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मुखिया, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पीएचइडी, जेइ व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में एक सप्ताह के अंदर गांवों में पेयजल की समस्या दूर करने का प्रस्ताव रखा गया.
गया. नगर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मुखिया, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पीएचइडी, जेइ व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में एक सप्ताह के अंदर गांवों में पेयजल की समस्या दूर करने का प्रस्ताव रखा गया. बीडीओ ने कहा कि अधिकारी समन्वय बना कर पंचायत से लेकर गांवों तक काम करें. बीडीओ ने कहा कि भीषण गर्मी में प्रखंड में लोगों को पेयजल को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सूचना लगातार प्रखंड मुख्यालय तक आ रही है. पेयजल समस्या को हर हाल में दूर करें. गांवों के महादलित टोलों का जायजा लेकर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करें. वहीं औरवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह ने बैठक में अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि महादलित टोले में 40 दिनों से मोटर खराब है, लेकिन जेइ और पीएचइडी की लापरवाही के कारण समय सीमा के अंदर पानी मुहैया नहीं कराया गया है. इस कारण महादलित टोले के लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. बीडीओ ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे मरम्मत करने का आदेश दिया है. वहीं बीडीओ ने गांवों में नल-जल योजना की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सात दिन के अंदर पेयजल की समस्या को दूर किया जाये. जो भी चापाकल खराब हैं, उसे ठीक किया जाये. बीडीओ ने बताया कि पेयजल की समस्या दूर करने के लिए गांवों में सर्वे का काम किया गया था. सर्वे के अनुसार, नैली, कोसडिहरा, पहाड़पुर, चारोबा, कोरमा, छतुबाग, नियाजीपुर,घुठिया, रामनगरी, चाकंद, अमराहा अन्य जगहों पर नये चापाकल लगाये जायेंगे. इसके लिए 27 जगहों पर चिह्नित किया गया है. इसकी एक रिपोर्ट बना कर जिला के अधिकारियों के पास भेजी जायेगी. बीडीओ ने बैठक में प्रभात खबर को बताया कि 32 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. वहीं हर पंचायत में एंबुलेंस नहीं मिलने पर दो-दो ऑटो की व्यवस्था की गयी है. लू से बचाने के लिए लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है