भूमि विवाद व पेयजल की समस्याओं को शीघ्र दूर करें : एसडीओ
आइएएस अधिकारी सह शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने बुधवार को अंचलाधिकारी, बीडीओ, पीएचइडी विभाग, पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
शेरघाटी. आइएएस अधिकारी सह शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने बुधवार को अंचलाधिकारी, बीडीओ, पीएचइडी विभाग, पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम उन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसी समस्याएं जिसका समाधान प्रखंड स्तर पर नहीं हो रहा हो, उसे उनके कार्यालय में भेज दिया जाये, ताकि उसका निराकरण किया जा सके. इसी प्रकार उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से लाॅ एंड ऑर्डर पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर पीएचइडी को विभिन्न पंचायतों में बंद पड़े नल जल योजना व चापाकल की तत्काल मरम्मत कर पानी की किल्लत को दूर करने का निर्देश दिया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी वीसी में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. अधिकांश जगहों से पीएचइडी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. चेरकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान ने वीसी में भाग लेने के पश्चात बताया कि एसडीओ के द्वारा पीएचइडी द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि दरियापुर आंगनबाड़ी केंद्र का बोरिंग फेल है, जिसके लिए आग्रह किया गया है. बैठक में प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है