कहीं पिता के लिए बेटा-बहू, तो कहीं पति के लिए पत्नी मांग रहीं वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार जारी है. एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:05 PM

गया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार जारी है. एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. क्षेत्र में दोनों तरफ से खूब जोर लग रहे हैं. प्रचार व जनसंपर्क में दोनों प्रत्याशियों के परिवारवाले भी मैदान में हैं. एनडीए समर्थित हम (लो) के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए उनके पुत्र मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, समधिन विधायक ज्योति मांझी, जीतन राम मांझी की बहू व बेटी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत की पत्नी व मुंहबोली मां आंचल फैलाकर वोट मांगने में जुटी हैं. जहां एक ओर जीतन राम मांझी इमामगंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अब विधानसभा में पक्ष-विपक्ष में बैठने वाले दोनों विधायक लोकसभा के उम्मीदवार हैं, जो आमने-सामने हैं. समय कम होने की वजह से अब प्रचार अभियान रेस पर है. लगभग हर रोज क्षेत्र में छह-सात जगहों पर स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगने को लेकर जनसभाएं कर रहे हैं. पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र व चुनावी वायदे करने में लगे हैं. इधर, शहर में भी नुक्कड़ सभाओं के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि पूर्ण भोजन न कर उम्मीदवार केवल लिक्विड के भरोसे हैं. उनके पास समय का अभाव है. सुबह नित्य क्रिया से निवृत्त होने के बाद पहले तो अपने आवास पर बैठे लोगों से मिल कर उन्हें संतुष्ट कर क्षेत्र में निकल रहे हैं, सो आधी रात के बाद ही घर लौट रहे हैं. उम्मीदवारों के नजदीकियों की माने तो इन दिनों प्रत्याशियों के आंखों से नींद गायब हो चुकी है. वे महज तीन-चार घंटे ही विश्राम पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version