Gaya News : त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर विश्व बंधु सेन ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना
Gaya News : त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर विश्व बंधु सेन परिजनों के साथ मंगलवार को विष्णुपद मंदिर पहुंचे.
गया. त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर विश्व बंधु सेन परिजनों के साथ मंगलवार को विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने त्रिपुरा राज्य पुरोहित बाबूलाल बारीक के पोते छोटू बारिक व कमल बारिक के निर्देशन में विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह स्थित श्री विष्णु चरण, माता लक्ष्मी व मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से उन्हें विष्णु चरण चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है