20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: पर्यटन मंत्री ने विष्णुपद मंदिर व बोधगया को लेकर की बड़ी घोषणा, जाने इससे किसे मिलेगा लाभ…

Gaya News गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए विष्णुपद मंदिर व बोधगया में विशेष कार्य योजना बनायी जा रही है.

Gaya News बिहार के पर्यटन मंत्री आज गया में कहा कि  मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि पूरे बिहार में उद्योग के मामले में गया जिला अव्वल रहेगा. इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर व बोधगया में पर्यटन को लेकर विशेष कार्य योजना बनायी जा रही है. जल्दी ही इसकी घोषणा की जायेगी. ये बातें बिहार सरकार में उद्योग व पर्यटन मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने परिसदन में एनडीए दलों की बैठक में कही.

नीतीश मिश्रा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे गया जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. समय-समय पर गया जिला के भाजपा व एनडीए नेताओं के गया जिला के विकास के लिए लगातार बैठक करते रहेंगे और सुझाव लेते रहेंगे. उपरोक्त सुझाव को कार्यकर्ताओं की आवाज बनकर अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और इसका निबटारा भी करूंगा.

इससे पहले मंत्री के गया पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने शानदार स्वागत किया. गया सर्किट हाउस में एनडीए दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने की. प्रेम प्रकाश ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में आपके प्रभारी मंत्री बनने से खुशी की लहर है. आपके द्वारा जो डोभी में उद्योग नगर बनाया जा रहा है वह बिहार स्तर का बने एवं पर्यटक के क्षेत्र में गया बोधगया को बढ़ावा मिले.

इस अवसर पर लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, रामप्रकाश पटवा, श्रीकांत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मंत्री बिनोद सिंह, कमल सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, ओबीसी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, रंजीत सिंह, महेश शर्मा, जैनेंद्र कुमार, अनिल सिंह, विजय सिंह, चंदन भदानी, संजीत सिंह, पुरुषोत्तम कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें