Gaya News : संवेदनशील जगहों पर चार दिनों तक तैनात रहेंगे स्पेशल जवान : रेल एसपी
Gaya News : होली को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

गया. होली को देखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रियों के बीच नशाखुरानी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ संवेदनशील जगहों पर चार दिनों तक स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. उक्त बातें एक बैठक के दौरान गुरुवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कही. गया-पटना रेलखंड, गया-कोडरमा रेलखंड, गया-डीडीयू रेलखंड के साथ-साथ मानपुर, गुरारू, रफीगंज, चाकंद व रेलवे फाटक के पास जवानों की तैनाती करने का निर्देश रेल डीएसपी आलोक कुूमार को दी गयी है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष रजोश कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग रेल सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार करेंगे. बैठक के दौरान रेल एसपी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों व ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाएं. इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
अलग-अलग स्टेशनों पर चलाया गया फ्लैग मार्च
बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने वागेश्वरी गुमटी, डोम टोली, भुईं टोली, खुरखरा कॉलोनी, यार्ड, एफसीआइ गुमटी सहित अन्य जगहों पर फ्लैग करते हुए शांतिपूर्ण होली का त्योहार मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है