11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जनवरी तक तैनात रहेंगे स्पेशल जवान

गया न्यूज : नये साल को लेकर रेलवे स्टेशनों को किया गया हाई अलर्ट

गया न्यूज : नये साल को लेकर रेलवे स्टेशनों को किया गया हाई अलर्ट

गया.

रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम को नये साल को लेकर गया रेलवे स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट कर दिया है. इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज व रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर करेंगे. गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में दो जनवरी तक गया जंक्शन समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने कई अहम कदम उठाये है. इसके तहत स्टेशन पर अलग-अलग जगह पर स्पेशल जवान तैनात किये गये हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे. इन जवानों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. ताकि, वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पहचान सकें और तुरंत कार्रवाई करें. इसके अलावा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे यात्रियों की सुरक्षा की निगरानी करेगा.

गया जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम

सीसीटीवी कैमरे : स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो स्टेशन की निगरानी करते रहेंगे.

स्पेशल जवान : स्टेशन पर स्पेशल जवान तैनात किये गये हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा की निगरानी करते रहेंगे.

कंट्रोल रूम : स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे यात्रियों की सुरक्षा की निगरानी करता है.

मेटल डिटेक्टर : स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी, जो यात्रियों के सामान में खतरनाक वस्तुओं का पता लगायेगा.

आपातकालीन सेवाएं : स्टेशन पर आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें