Loading election data...

त्यौहार में गया होकर चलेगी धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन, दक्षिण भारत आने जाने में होगी सुविधा

festival special train:आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने कोडरमा-गया-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-गोंदिया-विजयवाड़ा-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाड़ी के रास्ते धनबाद व कोयम्बटूर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:14 AM

festival special train:आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने कोडरमा-गया-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-गोंदिया-विजयवाड़ा-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाड़ी के रास्ते धनबाद व कोयम्बटूर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इस संबंध में सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03325/03326 धनबाद-कोयम्बटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

धनबाद के आसपास के लोगों को दक्षिण भारत आने जाने में मिलेगी सुविधा

इस स्पेशल के परिचालन से धनबाद के आसपास के लोगों को दक्षिण भारत खासकर विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) व कोयम्बटूर जैसे शहरों के लिए एक और सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यह स्पेशल धनबाद से चार सितंबर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को और कोयम्बटूर से सात सितंबर से चार जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

धनबाद-कोयम्बटूर एक्सप्रेस स्पेशल का यह है समय सारणी

गाड़ी संख्या 03325 धनबाद-कोयम्बटूर एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से बुधवार को 10.10 बजे खुलकर 13.25 बजे गया समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 12.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03326 कोयम्बटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल कोयम्बटूर से शनिवार को 12.55 बजे खुलकर 13.00 बजे गया में रुकते हुए 17.10 बजे धनबाद पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

Next Article

Exit mobile version