14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड फंसा कर खाते से उड़ाये 22 हजार रुपये

इस मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित विक्रम

गया. रुपये की निकासी करने के दौरान एटीएम में कार्ड फंसा कर बैंक खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी करनेवाले गिरोह का कारनामा बढ़ता ही जा रहा है. इस गिरोह से जुड़े अपराधियों ने डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा-दुलारगंज मुहल्ले के रहनेवाले दिलीप कुमार चौधरी के बेटे विक्रम कुमार जोशी को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 22 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया. इस मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित विक्रम कुमार जोशी के बयान पर डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित विक्रम ने डेल्हा थाने के दारोगा को बताया है कि वह अपने भाई सोनू को अपने खाते से 20 हजार रुपये की निकासी करने को लेकर एटीएम कार्ड दिया. उनका भाई सोनू डेल्हा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये की निकासी करने लगा. इसी दौरान एटीएम में कार्ड फंस गया. उसे निकालने का काफी प्रयास किया. जब कार्ड नहीं निकला, तो वह हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया. हेल्प लाइन नंबर पर जबाव दिया कि एटीएम से बाहर निकल कर बात करें. उनका भाई एटीएम से बाहर निकल कर बातचीत करने लगा. इसी दौरान सोनू से पीछे लाइन में खड़ा दूसरे व्यक्ति ने एटीएम में फंसा कार्ड की चोरी कर लिया और उस एटीएम के माध्यम से उनके बैंक खाते से 22 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया. इधर, पीड़ित के बयान पर डेल्हा थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें