पीएम के आगमन को लेकर एसपीजी व सीआइएसएफ ने बनायी रणनीति

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आयेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके मद्देनजर मंगलवार को जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में दिखा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ-साथ गया, नालंदा व नवादा जिला प्रशासन को भी केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के द्वारा चौकस किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:01 PM

गया. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आयेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके मद्देनजर मंगलवार को जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में दिखा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ-साथ गया, नालंदा व नवादा जिला प्रशासन को भी केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के द्वारा चौकस किया गया है. जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी नजर बनाये रखने को लेकर व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार अपनी पूरी टीम के साथ गया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के आइजी रैंक के अधिकारियों व सीआइएसएसफ के अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. हालांकि, पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट से बाहर नहीं आयेंगे. विशेष विमान से उतरने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार सूबे के विशिष्ठ व्यक्ति उनकी आगवानी करेंगे और इसके बाद हेलीकॉप्टर से राजगीर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इसके बावजूद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इस बाबत एसएसपी व सिटी एसपी की मौजूदगी में मंगलवार को एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की गयी. प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें करीब एक दर्जन डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ करीब 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट के अंदर व बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर हर प्रकार के आवश्यक कदम उठाये गये हैं. वहीं, आपात स्थिति में किसी प्रकार का स्वास्थ्य बिगड़ने पर शहर के एक अस्पताल में विशेष चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए अलग से हर विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. साथ ही प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप से संबंधित ब्लड को भी सुरक्षित रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन व पटना एयरपोर्ट सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को एसएसपी ने शहर के सभी होटलों की जांच करायी. साथ ही सभी थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version