15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाष इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स डे

गया न्यूज : प्रतियोगिता में अव्वल छात्र पुरस्कृत

गया न्यूज : प्रतियोगिा में अव्वल छात्र पुरस्कृत

गया.

त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स दिवस पर फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य संयोगिता ने नारियल फोड़कर किया. बैंड की धुन पर फ्लैग मार्च विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रविरंजन कुमार व शशीभूषण कुमार ने चारों हाउस की पूरी टीम के साथ किया. प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार और खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है. खेल में हम सब प्रतिस्पर्धा के महत्व और खेल की बारीकियों को सीख कर अपने राष्ट्र का नाम रौशन कर सकते हैं. हमारे विद्यालय के चारों हाउस आजाद, टैगोर, वाल्मीकि और सुभाष हाउस के जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, टग ऑफ वार, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की रेस, रिले रेस, जैवलिन थ्रो, बैडमिंटन और शॉट-पुट के गेम हुए. खो-खो गर्ल्स और कबड्डी ब्वाॅयज और गर्ल्स दोनों वर्ग में फाइनल मैच खेला गया. कबड्डी के ब्वाॅयज ग्रुप में प्रथम स्थान आजाद हाउस, द्वितीय स्थान टैगोर हाउस और तृतीय स्थान वाल्मिकी हाउस ने प्राप्त किया.

गर्ल्स ग्रुप में प्रथम स्थान सुभाष हाउस, द्वितीय वाल्मीकि हाउस और तृतीय स्थान टैगोर हाउस ने प्राप्त किया. खो-खो गर्ल्स में प्रथम स्थान सुभाष हाउस, द्वितीय स्थान वाल्मीकि और तृतीय स्थान आजाद हाउस ने प्राप्त किया. क्रिकेट मैच में प्रथम स्थान वाल्मीकि हाउस ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान टैगोर व तृतीय आजाद हाउस को प्राप्त हुआ. ट्रॉफी और मेडल्स खिलाड़ियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के निदेशक उपेंद्र कुमार ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि ज्ञान के विकास का द्वार स्वस्थ शरीर से खुलता है और यह स्वस्थ शरीर खेलकूद से ही प्राप्त हो सकता है. खेल आपसी भाईचारा, सद्भाव और सहयोग की अच्छी सीख देता है. विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज आशीष कुमार वर्मा का खेल में सराहनीय भूमिका रही. विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रविरंजन व शशिभूषण कुमार ने बेहतर संचालन किया. स्कूल के उप प्राचार्य आरपी गोस्वामी ने सभी का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें