जिले की हर पंचायत में बनेंगे खेल मैदान व क्लब

समाहरणालय में गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में जिले के सामूहिक विकास योजनाओं पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:36 PM

गया. समाहरणालय में गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में जिले के सामूहिक विकास योजनाओं पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार के स्तर से आम जनमानस व जन सरोकार से जुड़ी कई योजनाओं को अंतिम लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. सभी विभाग अपने कार्यों को पूरी तत्परता से करें. उन्होंने कहा कि जहां भी सड़कें खराब हैं, उसे ठीक कराये. बाराचट्टी व मोहनपुर मुख्य सड़क खराब है, उसे ठीक करायें. डीएम ने कहा कि जो सड़कें मेंटेनेंस अवधि में हैं, उसे तेजी से ठीक करायें. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पुल-पुलिया, सड़क आदि निर्माण के लिये जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उसकी सूची शुक्रवार तक तैयार करते हुए जिला मुख्यालय भेजें. डीएम ने कहा कि खेल क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान को चिह्नित किया जाना है. साथ ही स्पोटर्स क्लब बनाना है. इसके लिए सभी बीडीओ अपने क्षेत्र के पंचायतवार खेल मैदान के स्थल नाम व मैदान का आकार इत्यादि की पूरी जानकारी जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायें. इसके लिए पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट बनाये. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं को अगले सात दिनों के अंदर अपने क्षेत्र के सभी पुल पुलियों की ठोस जांच करने का निर्देश दिया है. विशेष रूप से नदी में अवस्थित जो भी पुल-पुलिया हैं, उसकी अच्छे से जांच करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत जो कार्य हो रहे हैं विशेष कर पुल-पुलिया का निर्माण, संपर्क विभिन्न महादलित टोलों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण इत्यादि कार्य जो छूटे हुए हैं, उसे तेजी से सूची बनाते हुए कार्य करायें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संपर्क विभिन्न महादलित टोलों की सूची तैयार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version