गया न्यूज : गया एयरपोर्ट से राजगीर रवाना हुए खिलाड़ी, बोधगया में करेंगे प्रवास
बोधगया/ गया़
बिहार वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भाग लेने पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम का स्वागत करते हुए डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि राजगीर में हो रहे आयोजन से बिहार में खेलकूद के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम फिलहाल राजगीर के लिए रवाना हो रही है व वापस इनका प्रवास बोधगया स्थित होटल में होगा. गया एयरपोर्ट पर डीएम ने टीम की कैप्टन सहित सभी खिलाड़ियों को बुके भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पारंपरिक तरीके से ललाट पर चंदन टीका व मधुबनी पेंटिंग वाली शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. गया किलकारी की बच्चियों ने खिलाड़ियों को शॉल व टीके लगा कर अभिनंदन किया. इसके साथ ही बोधगया स्थित बौद्ध मठ से आये बाल लामाओं ने भी हाथों में तिरंगा लेकर खिलाड़ियों का स्वागत किया. ढोल-नगाड़े व सिंघा के साथ पारंपरिक तरीके से खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि खिलाड़ियों के आवासन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं. साथ ही बोधगया से राजगीर आने-जाने के वक्त भी स्कॉटिंग व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तैयारी कर ली गयी है. इसके लिए नवादा व नालंदा प्रशासन के साथ समन्वय बनाया गया है.खिलाड़ियों के लिए दो होटल सुरक्षित
एसएसपी ने बताया कि बोधगया में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए दो होटलों को सुरक्षित किया गया है. सुरक्षा के सभी इंतजाम भी किये गये हैं. गया एयरपोर्ट पर स्वागत करने के दौरान सिटी एसपी, एडीएम , सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. एयरपोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दिल रही. सुरक्षित बस के माध्यम से भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को राजगीर रवाना किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है