Loading election data...

22-23 जुलाई को पीजी की रिक्त 192 सीटों के लिए स्पॉट राउंड एडमिशन

सीयूएसबी. अभ्यर्थी वेबसाइट पर 19 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:15 PM

सीयूएसबी. अभ्यर्थी वेबसाइट पर 19 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन गया. सीयूएसबी के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों को भरने के लिए 22 व 23 जुलाई को अपने कैंपस में स्पॉट एडमिशन आयोजित होगा. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में रिक्त 192 सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार जो सीयूइटी पीजी – 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे नोटिस में दिये गये शेड्यूल के अनुसार सीयूएसबी परिसर में व्यक्तिगत रूप से प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध स्पॉट एडमिशन आवेदन पत्र भरकर 19 जुलाई तक admission@cusb.ac.in पर इमेल के माध्यम से भेजने का भी निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि रिक्त सीटों की स्थिति आज की तिथि के अनुसार है. अगर, स्पॉट एडमिशन की निर्धारित तिथि तक प्रवेशित छात्रों की ओर से कोई निरस्तीकरण प्राप्त होता है, तो ऐसी सीटों को रिक्त सीटों की सूची में शामिल किया जा सकता है और स्पॉट एडमिशन के माध्यम से उनके विरुद्ध प्रवेश दिया जा सकता है. अभ्यर्थियों को ऑन-स्पॉट प्रवेश के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है. विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की स्थिति जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 15 सीटें साइकोलॉजी तीन सीटें हिंदी तीन सीटें सोशियोलॉजी 18 सीटें सोशल वर्क 18 सीटें पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स दो सीटें बायोइनफॉर्मेटिक्स पांच सीटें एनवायरनमेंटल साइंस नौ सीटें कंप्यूटर साइंस सात सीटें मैथमेटिक्स तीन सीटें स्टेटिस्टिक्स 24 सीटें फिजिक्स चार सीटें केमिस्ट्री चार सीटें जियोलॉजी दो सीटें जियोग्राफी सात सीटें डेटा साइंस और एप्लाइड सांख्यिकी 33 सीटें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 14 सीटें इनमें सीट खाली नहीं पीजी कोर्स जैसे बायोटेक्नोलॉजी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, एम फार्मा (फार्मास्युटिक्स), एम फार्मा (फार्माकोलॉजी), इंग्लिश, एलएलएम और एमपीएड के लिए स्पॉट राउंड के लिए कोई खाली सीट नहीं है. उल्लेखनीय है कि सीयूएसबी ने अकादमिक सत्र 2024-25 में 28 पीजी पाठ्यक्रमों में सीयूइटी पीजी- 2024 के माध्यम से कुल 1196 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे और अब तक करीब 1000 सीटों पर नामांकन हो चुका है. सोमवार को दीक्षारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ सीयूएसबी में नये अकादमिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो गयी है व नये छात्रों को विश्वविद्यालय के हरे-भरे कैंपस और संसाधनों को देखकर काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version