एसएसपी नहीं उठाते फोन : केंद्रीय मंत्री
गया न्यूज : जिले में आपराधिक घटनाओं पर नहीं है प्रशासन का नियंत्रण
गया न्यूज : जिले में आपराधिक घटनाओं पर नहीं है प्रशासन का नियंत्रण
मानपुर.
पुलिस प्रशासन से अपराधियों ने सांठगांठ कर ली है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी है. हमारा फोन एसएसपी भी नहीं उठते हैँ. इसकी जानकारी मगध रेंज आइजी को भी फोन पर दी है. यह बातें सोमवार को बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहापुर में निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुई लूट व जख्मी व्यक्ति का हालचाल जानने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं. उन्होंने ग्रामीणों और दुकानदारों के बीच अपनी बातें रखीं. उन्होंने बताया कि अगर लूट की घटना में शामिल (सीसीटीवी फुटेज के आधार पर) सभी आरोपितों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिलकर करेंगे. गया जिले में पिछले कुछ दिनों में तीन-चार बड़ी घटनाएं हुई हैं. लेकिन, इन मामलों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अपराधियों के साथ संबंधित थाना पुलिस ने गठजोड़ कर लिया है. मेरे काम पर भरोसा कीजिए. आपको सुरक्षा व शांति देना हमारी प्राथमिकता होगी. आपके सहयोग व कीमती वोट से आज आपके बीच एमपी सह केंद्रीय मंत्री बनकर आपका सेवा में आया हुआ हूं. इधर, स्थानीय वार्ड पार्षद बबिता देवी, दुकानदार विजय प्रसाद, बसंत महतो, हम नेता दीना मांझी, सुरेश कुमार, शंकर मांझी, नारायण मांझी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है