गया. पुलिस ऑफिस में गुरुवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थानाध्यक्षों को दो टूक में निर्देश देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि फरार अपराधियों व आरोपितों की गिरफ्तारी में तेजी लायें. जिला पुलिस मुख्यालय से प्रतिदिन हर थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी से संबंधित टारगेट दिया जाता है. उस लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति सचेत रहें, अन्यथा लापरवाही करनेवाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करनेवाले थानाध्यक्षों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. एसएसपी ने यह भी कहा कि इस वर्ष जनवरी से अप्रैल महीने तक वारंट व कुर्की के मामले में सभी थानाध्यक्षों ने बेहरतीन कार्य किया है. 2022 में जनवरी से अप्रैल महीने तक जिले में 617 वारंट व 62 कुर्की का निबटारा किया गया था. वहीं, 2023 में जनवरी से अप्रैल महीने तक जिले में 4202 वारंट व 780 कुर्की का निबटारा किया गया था. लेकिन, इस वर्ष 2024 में जनवरी से अप्रैल महीने तक जिले में 14087 वारंट व 16855 कुर्की का निबटारा किया गया था. इस आंकड़ों पर गौर करें तो 2022 की अपेक्षा इस वर्ष वारंट व कुर्की के 11873 मामलों के निबटारा करने में वृद्धि हुई है. पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान काफी शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा. एक बूंद खून तक नहीं गिरा. अब एक जून को जहानाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर अतरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. 19 अप्रैल को हुए चुनाव की भांति सभी पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बना कर एक जून को होनेवाले वोटिंग के प्रति सचेत हो जाये और अतरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर तैयारी शुरू कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है