गया न्यूज : रविवार की देर रात को एसएसपी आनंद कुमार रामपुर व बोधगया थाना पहुंचे
गया.
रविवार की देर रात को एसएसपी आनंद कुमार रामपुर व बोधगया थाना पहुंचे और वहां घूम-घूम कर थाना परिसर व कामकाज का जायजा लिया. साथ ही रामपुर थाने में मौजूद थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह व ओडी प्रभारी सहित संतरी ड्यूटी पर तैनाती पुलिसकर्मियों से बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिये. इसी दौरान एसएसपी ने बोधगया थाना पहुंचे और वहां बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. इधर, सोमवार को एसएसपी ने साइबर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने साइबर थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के पोर्टल पर होल्ड की गयी राशि का सत्यापन कराकर पीड़ित व वादी को वापस कराने और साइबर अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए आसूचना संकलन व साइबर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये. एसएसपी ने साइबर थाना के बेहतर रखरखाव एवं आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है