एसएसपी ने रात में शहर की विधि व्यवस्था का लिया जायजा
गया न्यूज : नयी बिल्डिंग बनाने को लेकर मांगा प्रस्ताव
गया न्यूज : नयी बिल्डिंग बनाने को लेकर मांगा प्रस्ताव
गया.
सोमवार की रात एसएसपी आशीष भारती शहर में निकले और शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डेल्हा थाना पहुंचे और वहां वार्षिक निरीक्षण किया. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. एसएसपी ने डेल्ह थाने में संधारित सभी संचिकाओं का गहन अवलोकन किया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिये तथा गंभीर शीर्ष के लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधान कर्ताओं को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिये. इस दौरान ने एसएसपी ने थाना सरिस्ता, मालखाना व संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने लंबे समय से पड़े वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया. उन्होंने पुराने और जर्जर भवन को रहने योग्य न होने के कारण उसे निषेध करने व डेल्हा थाने के नये भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव समर्पित करने के निर्देश दिया. उन्होंने थाना परिसर के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिये.डीएसपी कार्यालय व चंदौती सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण
इससे पहले एसएसपी ने चंदौती प्रखंड कार्यालय में स्थित विधि व्यवस्था डीएसपी का कार्यालय व चंदौती सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने बताया कि इस निरीक्षण का समग्र उद्देश्य कार्यालय की कार्यक्षमता को और बेहतर करना तथा कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखना है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है