गया. 19 अप्रैल को गया लोकसभा क्षेत्र को लेकर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में हुई वोटिंग के बाद संबंधित इवीएम को गया कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर दो लेयर में पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. पहले लेयर में बिहार पुलिस के पदाधिकारी व जवान हैं. वहीं, दूसरे लेयर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान तैनात हैं. साथ ही स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सहित अन्य स्थानों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि चुनाव आयोग के द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का अनुपालन हो. इसके बावजूद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर एसएसपी आशीष भारती बेहद ही गंभीर दिख रहे हैं. स्ट्रांग रूम के सील होने के बाद एसएसपी दोबारा जांच करने गया कॉलेज पहुंचे और वहां उनके साथ आये टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. साथ ही एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया. वहीं वहां रखे रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है