शिक्षा विभाग के प्रमुख इंडिकेटर्स में सुधार,
संवाददाता, गया
शिक्षा विभाग के प्रमुख इंडिकेटर्स में जिले की स्थिति अब बेहतर हो रही है. इसके लिए डीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा कई कदम उठाये गये हैं. इ-शिक्षा कोष में बच्चों के प्रोफाइल इंट्री में 38 जिलों में फिसड्डी रहे जिले ने 35वां स्थान हासिल किया है. इसके लिए बच्चों के प्रोफाइल इंट्री में प्रमुख आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी जन्म प्रमाणपत्र बनाने में तेजी के लिए कई निर्देश दिये गये हैं. जिले में स्थित स्कूलों के निरीक्षण में भी गया का सूबे में चौथा स्थान है. जिलावार नीट मॉक टेस्ट प्रतिभागिता में 10वां स्थान है. 120 स्कूलों के 3892 स्टूडेंट्स ने मॉक टेस्ट में भाग लिया. शिक्षकों द्वारा एप से अटेंडेंस बनाने में सुधार हुआ है. जिले में शिक्षा विभाग के विभिन्न इंडिकेटर्स में प्रगति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिन भी शिक्षकों या कर्मियों का वेतन इस शिक्षा कोष पर इंट्री की वजह से रुका हुआ है. उनके विद्यालय अथवा ब्लॉक की प्रगति के आधार पर शुरू किया जायेगा. इससे शिक्षकों ने उत्साह के साथ लगातार सुधार की प्रतिबद्धता को प्रकट किया है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट्स के प्रोफाइल इंट्री में डोभी का पहला स्थान है. 21485 स्टूडेंट्स प्रोफाइल की इंट्री की गयी है, जो 90.11 प्रतिशत है. बाराचट्टी 90.07 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर व 86.30 प्रतिशत इंट्री के साथ गुरारू का तीसरा स्थान है. बेलागंज 66.85 प्रतिशत बच्चों की इंट्री के लिए निचले पायदान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है