18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार रुपये के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बथानी डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात रवि कुमार उर्फ रवि चौहान को गणपत नगर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

नीमचक बथानी.

एसएसपी आशीष भारती के द्वारा बथानी डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात रवि कुमार उर्फ रवि चौहान को गणपत नगर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वह गणपतनगर का रहनेवाला है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी ने दी. उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर 2023 को बथानी थाना क्षेत्र के गणपतनगर गांव के रहनेवाले शिवन चौहान के बेटे संजय चौहान को उसके गांव के लोगों ने हमला कर गोली मार दिया था. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बाद में इलाज के दौरान संजय चौहान की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर संजय की मां शांति देवी के बयान पर बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में चार नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस कांड के नामजद आरोपित रवि चौहान लगातार फरार था. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो पता चला कि इसके विरुद्ध बथानी थाने में हत्या का प्रयास, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन घटनाओं से संबंधित चार-चार मामले दर्ज हैं. तब इसके विरुद्ध एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया. पुलिस मुख्यालय ने रवि चौहान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रवि चौहान से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें