21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में आये व्यक्ति की बाइक चोरी, 12 घंटे में बरामद, दो हिरासत में

स घटना में पुलिस की सक्रियता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

टिकारी. शादी में शरीक होने आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो जाने की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर टिकारी थाने की पुलिस ने चोरी गयी बाइक को बरामद लिया. इस घटना में पुलिस की सक्रियता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दो बाइक चोरों को एक अन्य बाइक के साथ हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह कोंच थानाक्षेत्र के अंसारा ग्राम निवासी नीरज कुमार द्वारा बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया था कि शादी में शिरकत करने के लिए टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा मुहल्ले में आये थे. और जलमासा के समीप लगाये गये स्थान से बाइक की चोरी कर ली गयी थी. शिकायत मिलते ही कांड अंकित कर अनुसंधान की कार्रवाई पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गयी. और क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को छापेमारी कर दो युवक को दो बाइक के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये बाइक को बाइक से संबंधित कागजात की मांग करने पर दोनों ने बाइक से संबंधित कोई कागजात नही दिखा सके. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया और मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें