9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर लगा कर सप्लाइ पानी भरनेवालों पर होगा केस

भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की आपूर्ति को लेकर गंभीर हुए डीएम ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक की.

गया. भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में पेयजल की आपूर्ति को लेकर गंभीर हुए डीएम डॉ त्यागराजन ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की मौजूदगी में बुडको, जल संसाधन, शहरी विद्युत आपूर्ति व नगर निगम जलापूर्ति सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि पानी को लेकर जनजीवन प्रभावित नहीं हो सके, इस बाबत हमेशा गंभीर रहें. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अवैध पानी के कनेक्शन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्राय: शिकायत प्राप्त हो रही है कि ट्यूबवेल व टुल्लू पंप मोटर सेट लगाकर लोग सप्लाई का पानी भर रहे हैं. इस कारण अंतिम घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस पर नगर निगम व बुडको के अभियंता टीम बनाकर छापेमारी करें व प्राथमिकी दर्ज करते हुए कनेक्शन काटें. डीएम ने बुडको के कार्यपालक अभियंता व सभी सहायक अभियंताओं के साथ-साथ कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया है कि वैसे घर जहां अब तक हाउस कनेक्शन नहीं दिया गया है, उसे तेजी से पानी कनेक्शन देना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि दंडीबाग के क्षेत्र में विगत कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई होने की सूचना प्राप्त हो रही है. इसके अलावा करसिल्ली विष्णुपद क्षेत्र में भी दूषित पानी सप्लाई की शिकायत मिल रही है. बुडको के कार्यपालक अभियंता तुरंत संबंधित स्थान का विजिट कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें