मानपुर. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सलेमपुर स्थित माता चामुंडा मंदिर के पास शनिवार की सुबह तीन स्कूली छात्र (उम्र लगभग 13 से 16 वर्ष) को पकड़ लिया. उन बच्चों के स्कूल बैग की जांच की गयी, तो एक बैग में कॉपी-किताब के साथ कट्टा बरामद किया गया. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें एक छात्र के बैग से कट्टा बरामद हुआ है. हालांकि सभी छात्र निजी स्कूलों में वर्ग सात से 10 में पढ़ाई करनेवाले हैं और घर सिद्धार्थपुरी कॉलोनी में है. इधर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो पाया कि एक छात्र पहले भी हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाला चुका है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया की तीनों किशोर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, उसकी जांच की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में एसआइ नारायण यादव, पीएसआइ संदीप चौहान, सिपाही कमलेश कुमार, दीपक कुमार व सदानंद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है