Bihar News: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (ANMMCH) में मंगलवार की सुबह आठ बजे से ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया. लेकिन करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुछ मेडिकल छात्रों ने वहां पहुंच कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करवा दिया. उस वक्त एक हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे हुए थे.
11 बजे वापस शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने की सूचना मिलते ही 11 बजे अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर ओपीडी रजिस्ट्रेशन को वापस शुरू करवाया. काउंटर बंद होने का कारण पिछले दिनों कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत व हत्या के मामला में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना बताया गया. लाइन में लगे हुए लोगों को जब पता चला कि अब ओपीडी के लिए पर्ची नहीं कटेगा, तो हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को दी गयी. उन्होंने तुरंत ही आइएमए के अध्यक्ष डॉ सीएल नारायण से बात की.
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद तेज हुई सुगबुगाहट
छात्रों ने जानकारी के अभाव में ओपीडी बंद कराने का किया प्रयास
अधीक्षक ने बताया कि कोलकाता की घटना के विरोध में एक दिन का उपवास कार्यक्रम आइएमए की ओर से आह्वान किया गया. यहां पर कुछ छात्रों ने जानकारी के अभाव में ओपीडी बंद कराने का प्रयास किया. बाद में बातचीत कर ओपीडी को चालू कर दिया गया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में यहां हर दिन विभिन्न विभागों में 1800 से अधिक मरीज दिखाने पहुंचते हैं.