विद्यार्थियों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

गया न्यूज : ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:05 PM

गया न्यूज : ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

गया.

ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय प्रभावशाली विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पहले दिन 16 नवंबर को कनिष्क कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों और दूसरे दिन सोमवार को वरिष्ठ कक्षा छठीं से लेकर नौवीं तक के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्द्धक परियोजनाओं को प्रस्तुत किया. इस प्रदर्शनी ने युवा मस्तिष्कों के लिए अपनी रचनात्मकता, समस्या समाधान कौशल व वैज्ञानिक ज्ञान को विभिन्न विचारोत्तेजक मॉडलों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया. इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ानेवाले सम्मानित मुख्य अतिथियों में गया कॉलेज के प्रधानाध्यापक प्रो सतीश चन्द्रा, नंदन क्लिनिक के जनरल फिजिशियन डॉ नीरज कुमार व साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जीवन विज्ञान विभाग की डॉ तारा कश्यप शामिल हुए. अतिथियों ने छात्रों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की. उन्हें मूल्यवान सुझाव दिए और प्रोत्साहन के शब्द साझा किया. इससे कार्यक्रम का उत्साह बढ़ गया. छात्रों ने पर्यावरणीय समाधानां, रोबोटिक्स, सतत ऊर्जा मॉडलों से लेकर जटिल जैविक और रासायनिक प्रदर्शनों तक के विभिन्न प्रकार के परियोजनाओं को प्रस्तुत किया. प्रत्येक प्रदर्शनी में छात्रों की मेहनत, नवाचार और गहरी समझ झलक रही थी. डॉ नीरज कुमार ने छात्रों की प्रतिभा व नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों में विज्ञान के प्रति इतनी समर्पण और उत्साह देखना हृदयस्पर्शी है. यह कार्यक्रम हमारे देश के वैज्ञानिक समुदाय के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है. डॉ तारा कश्यप ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां प्रदर्शित ज्ञान और रचनात्मकता अद्वितीय है. ऐसे कार्यक्रम सीखने के प्रति जुनून जगाते हैं और छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं. विज्ञान प्रदर्शनी का समापन सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना के साथ हुआ, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका मधुपिया ने छात्रा की उपलब्धियाें पर गर्व अनुभव किया और भविष्य के नवान्मंषकों के रूप में उनकी प्रगति की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version