profilePicture

विद्यालय परिसर में जलजमाव से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी

पिछले दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से किसान तो खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन विद्यालय में जलजमाव से छात्र व शिक्षक काफी परेशान व चिंतित नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:38 PM
an image

टिकारी. पिछले दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से किसान तो खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन विद्यालय में जलजमाव से छात्र व शिक्षक काफी परेशान व चिंतित नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि टिकारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर व प्राथमिक विद्यालय संडा (अनुसूचित टोला ) में हल्की बारिश के दौरान विद्यालय में जलजमाव की स्थिति हो जाती है. इससे पठन-पाठन प्रभावित होता है. बारिश के दौरान वर्ग कक्ष, बरामदा और शौचालय में पानी भर जाता है. इससे महिला शिक्षकों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती है. दोनों विद्यालयों में सैकड़ों छात्र अध्ययन कर रहे हैं. बताया जाता है कि आज भी प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के लिए संपर्क पथ का अभाव है. विद्यालय परिवार ने कई बार जर्जर भवन व जलजमाव की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की है. लेकिन, आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ अभय रमन ने बताया कि वर्षा के पानी के निकासी के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान को निर्देश दिया गया है. बरसात के समाप्त होने पर उसे दुरुस्त करने की दिशा में पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version