Gaya News : गया कॉलेज में स्टूडेंट्स ने सोलर प्लांट इंस्टॉलेशन व मेंटनेंस सीखा

Gaya News : गया कॉलेज में स्थित स्किल सेंटर व आइसीआइसीआइ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को सोलर प्लांट इंस्टॉलेशन के बारे में बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:55 PM

गया. गया कॉलेज में स्थित स्किल सेंटर व आइसीआइसीआइ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को सोलर प्लांट इंस्टॉलेशन के बारे में बताया गया. सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के बाद बैटरी से कनेक्ट करने के तरीके बताये. छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इसकी ट्रेनिंग ली और काफी उत्साहित थे. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र ने विद्यार्थियों से कहा कि आप हमारे देश के ऊर्जावान भविष्य हैं, पूरी ईमानदारी से स्किल इंडिया द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग को ग्रहण करें और अपने परिवार समाज और देश का कल्याण करें, उत्थान करें. खुद को कौशल युक्त बना रोजगार लेने से ज्यादा रोजगार देने वाला बनें, यह तभी संभव है जब आपके अंदर स्किल डेवलप होगा. गौरतलब है कि पिछले महीने ही कॉलेज परिसर में कौशल केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया गया था. कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार भी सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. भविष्य की उर्जा होने के कारण इसमें विद्यार्थियों को काफी स्कोप है. मौके पर स्किल सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ रशीद नइम, बरसर डॉ आदर्श गुप्ता, अमरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार, ब्यूटी सिंह, सोनी कुमारी, मो आरिफ व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version