Teachers Day: शिक्षक प्रेरणा के स्त्रोत या मित्र? जानिए गया के स्कूल के छात्रों की राय
Teachers Day: प्रभात खबर के द्वारा प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में ''हमारे आदर्श शिक्षक व छात्र शिक्षक संबंध'' विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने आदर्श शिक्षक व छात्र-शिक्षक संबंध पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
Teachers Day: गुरु ही सर्वश्रेष्ठ हैं, भगवान को भी राह बताने वाले गुरु हैं. प्राचीन काल में गुरु शिष्य परंपरा चलती थी. गुरु के लिए शिष्य पुत्र के तुल्य हुआ करते था. उसी परिप्रेक्ष्य में वर्तमान में स्वयं अनुशासित होकर छात्र व समाज के अन्य लोगों को प्रकाशित करना शिक्षक का कार्य है. ये बातें गया के प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार निराला ने ”हमारे आदर्श शिक्षक व छात्र-शिक्षक संबंध” विषय पर चर्चा के दौरान कही.
क्या कहा स्टूडेंट्स ने
शिक्षक हमारी प्रेरणा के स्त्रोत हों, उनके संघर्ष का हमें पता रहे. शिक्षण कार्य के दौरान हमारे प्रश्नों का उत्तर देने में टॉपिक को समझाने में एक दोस्त की तरह व्यवहार करें. हमारी गलतियां बताएं.
दिवाकर रजक
शिक्षकों का व्यवहार ऐसा हो कि उसे हम अपने जीवन में उतार सकें. उनसे प्रेरित हो सकें. छात्र व शिक्षकों का संबंध मित्रवत हो.
आयुष कुमार
शिक्षकों का आचरण सर्वगुण संपन्न हो. छात्र के साथ उनका संबंध फ्रेंडशिप जैसा हो. वे हमारे लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव राह दिखाते रहें.
रवि कुमार
हमें गंभीरता के बजाय हास्य के रूप में पढ़ाने वाले शिक्षक पसंद हैं. अनुशासन को पालन कराने में सख्त व प्यार से पढ़ाई कराने वाले शिक्षक होने चाहिए.
सौरभ कुमार
डराने के बजाय प्यार से पढ़ाने वाले शिक्षक को पसंद करता हूं. हमारे कोई भी प्रश्नों को समझने तक बताने वाले शिक्षक व उनका दोस्त जैसा व्यवहार होना चाहिए.
शुभम कुमार
शिक्षक खुद की राह न बनाकर हमारी राह बताते हैं. हमें मुकाम तक पहुंचाते हैं. ये गुण उन्हें पूज्य व आदर्श मनाते हैं. गुरु शिष्य का आपसी संबंध सहेली जैसा हो.
अराध्या सिन्हा
आदर्श शिक्षक में दोस्त की तरह गुण होना चाहिए. उनका नेचर आत्मसात करने वाला होना चाहिए. बार-बार पूछने पर भी सवालों का जवाब आत्मीयता से दें.
ब्यूटी कुमारी
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: आधे घंटे की बारिश के बाद स्टेशन रोड पर जलभराव, यूनिवर्सिटी में धंसा कल्वर्ट
शिक्षक हमारे कोई भी टॉपिक को अच्छे से समझाने वाले होने चाहिए. जो इस स्कूल में मौजूद हैं. वहीं सभी छात्रों के साथ बिना भेदभाव के शिक्षा देने वाले होने चाहिए.
न्यासा कुमारी
इस वीडियो को भी देखें: मुजफ्फरपुर में नाव हादसा