विद्यार्थी देश का निस्वार्थ सेवा करें : कर्नल

विद्यार्थी देश का निस्वार्थ सेवा करें : कर्नल

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:09 PM

गया़

स्वार्थी बनें, ताकि देश का निस्वार्थ सेवा कर सकें. यह बात ज्ञानभूमि वर्ल्ड स्कूल बदहपुर में एनसीसी यूनिट की स्थापना के लिए विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एनसीसी सताइस (27) बिहार बटालियन के कर्नल सह कमांडिंग अफसर अमर पारिकर ने नवम वर्ग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जब तक आप स्वयं के विकास के लिए स्वार्थी बनकर स्वयं को कामयाब नहीं बनायेंगे, तब तक देश के काम नहीं आ सकेंगे. इसीलिए, स्वयं के लिए सोचो तथा देश के उच्च पदों को प्राप्त कर देश सेवा में लग जाएं. कर्नल पारिकर अन्य महत्वपूर्ण बातों के साथ छात्रों को एनसीसी के महत्व को समझाया तथा कहा कि जो छात्र एनसीसी कैडेट बनकर ””””सी”””” सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं, तो सेना में पदाधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा. वे सिर्फ मौखिक परीक्षा देकर पदाधिकारी बन सकते हैं. इसके पूर्व कर्नल पारिकर ने विद्यालय के निदेशक डॉ एलके आरोही तथा प्राचार्य पुष्पलता सिंह से मिलकर विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्था एवं छात्रों की संख्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की. निदेशक डॉ आरोही प्राचार्य पुष्पलता सिंह व उपप्राचार्य राजेश कुमार ने बुके देकर तथा छात्र-छात्राओं ने माला पहनाकर कर्नल श्री पारिकर का भव्य स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version